दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में ली शपथ
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_100.html
नागपुर। छात्राओं तथा प्राध्यापिकाओं ने प्रधानमंत्री के कोविड - 19 के प्रसार को रोकने के अभियान के अंतर्गत शपथ ली की कोविड को प्रसार को रोकने के लिए वे सभी आवश्यक खबरदारी लेंगे।
बार बार हाथ धोना मास्क पहनना व सामाजिक अंतर रखना तथा सभी को कोविड के प्रसार को रोकने के लिए उपयुक्त कार्य करने की तथा अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने की शपथ ली।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ श्रद्धा अनिलकुमार ने छात्राओं को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वायरस को रोकना हम सभी नागरिकों की भी जिम्मेदारी है।
इसके अंतर्गत एक ज़ूम मीटिंग का आयोजन किया गया जिसका लाभ 100 से अधिक छात्राओं एवं प्राध्यापिकाओं ने उठाया।
कार्यक्रम का आयोजन दयानंद आर्य कन्या महाविदयालय के एनएसएस सेल के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ सुजाता चक्रवर्ती एवं आभार प्रदर्शन मुग्धा देशपांडे ने किया।