विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग प्रमुख बने डा. मनोज पांडेय
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post.html
नागपुर। डा. मनोज पांडेय ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग प्रमुख का पदभार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान विभाग प्रमुख प्रो. प्रमोद शर्मा की सेवानिवृत्ति के उपरांत उपकुलपति ने विभाग के वरिष्ठ सदस्य डा. मनोज पांडेय को कार्यभार सौंपा है। डा. पांडेय की अब तक दर्जनों पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा के सृजन संवाद उपक्रम एवं लोहिया अध्ययन केंद्र के संवाद उपक्रम का वे लम्बे अरसे से संयोजन कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति का विभाग की प्रा. वीणा दाढ़े, डा. संतोष गिरहे, डा. निखलेश यादव, डा. सोनू जेस्वानी, डा. आभासिंह, डा. गजानन पोलेनवार, डा. सुमेध नागदेवे, डा. विकास कामडी, डा. गीता सिंह आदि ने स्वागत किया। राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग प्रमुख बनने पर डा. पांडेय का उनके मित्र परिवारों ने हार्दिक अभिनंदन किया है।