नागपुर में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ज्यादा
https://www.zeromilepress.com/2020/10/90_21.html
शहर के स्वास्थ्य के लिए अच्छे संकेत
नागपुर। शहर में अब तक 91559 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इनमें से अभी तक 82439 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत कर अपने घर लौट गए हैं। आज की स्थिति में शहर के विविध अस्पतालों में अब केवल 6141 एक्टिव केसेस ही शेष हैं। जिनमें शहरी मरीजों की संख्या 3796 तथा ग्रामीण मरीजों की संख्या 2345 है।
शहर में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी आई है। पिछले सितम्बर माह के मुकाबले अक्टूबर में यह दर घटी है। मंगलवार को जिन 13 मरीजों की मौत हुई, उनमें शहर के 7, जिले के 3 तथा जिले से बाहर के 3 मरीजों का समावेश है।
मौतों का कम होता आंकड़ा इस बात का संकेत है कि अस्पतालों में चिकित्सा के माकूल इंतजाम हैं और मृत्यु दर तेजी से घटी है। शहर में कोरोना के संक्रमण की तीव्रता कम होने के साथ ही कोरोना पर मात देने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
मंगलवार को 583 कोरोनाबाधित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से मुक्त हुए मरीजों की संख्या 82439 हो चुकी है। जबकि अब तक हुई मृत्यु संख्या 2979 पर पहुंच गई है। मंगलवार को 427 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि एक ही दिन में 583 कोरोना बाधित नागरिकों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।
पॉजिटिव मरीजों से ज्यादा संख्या में मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। मंगलवार तक की स्थिति में यह रिकवरी रेट 90.04 प्रतिशत रहा। जबकि कुछ दिनों पूर्व यह प्रतिशत 82 से 84 प्रतिशत ही रहा। यह शहर के स्वास्थ्य के लिए अच्छे संकेत माने जा रहे है।