Loading...

7 दिसंबर से नागपुर में विधानमंडल अधिवेशन !

नागपुर। विधान मंडल का शीतकालीन अधिवेशन नागपुर में 7 दिसंबर से शुरू होगा यह बात विधान सभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने कही है. 

पटोले ने कहा कि नागपुर में शीतकालीन सत्र के दौरान कोरोना के खिलाफ सुरक्षा के लिए 'नेगेटिव प्रेशर' की सुविधा की गई है, ताकि विधायकों को कोरोना से बचाया जा सके. 

नकारात्मक दबाव संक्रमण नियंत्रण का एक सामान्य तरीका है. इसका उपयोग खसरा, क्षयरोग और कोरोना जैसे संक्रामक रोगों के रोगियों को अलग करने के लिए किया जाता है. 

नेगेटिव प्रेशर कक्ष को नकारात्मक दबाव कक्ष कहा जाता है. इस कमरे में हवा का दबाव बाहरी हवा के दबाव से कम होता है. इसलिए, उस कमरे का दरवाजा खोलने के बाद, बाहर से आने वाली प्रदूषित हवा और अन्य प्रदूषित कण अंदर नहीं आते हैं. 

सत्र के दौरान मोर्चा निकालने की भी अनुमति दी जाएगी. यह लोगों के लिए सरकार के सामने अपने मुद्दों और समस्याओं को उठाने, सरकार का ध्यान आकर्षित करने का एक अवसर होता है. यह उन्हें दिया जाएगा. हालांकि, उन्हें कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन भी करना होगा. 
समाचार 825439030955553984
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list