30 को ईद मिलादुन्नबी पर नहीं निकलेगा जुलूस
https://www.zeromilepress.com/2020/10/30.html
नागपुर। जश्ने मिलादुन्नबी के जुलूस तथा दीगर प्रोग्राम करने बाबद हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी की ओर परमिशन के लिए अर्जी दी गई थी लेकिन कोरोना की वजह से परमिशन नहीं मिली.
जिस तरह दूसरे प्रोग्राम सादगी से मनाए गए और सादगी से मनाए जा रहे हैं, उसी तरह जश्ने मिलादुन्नबी का प्रोग्राम भी सादगी पूर्वक मनाने की अपील की गई है. इस कारण इस वर्ष ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस नहीं निकलेगा व दीगर प्रोग्राम भी सादगी से मनाएं जाएंगे.
मरकजी सिरतुन्नबी कमेटी ने गुजारिश की है कि ईद मिलादुन्नबी पर अपने - अपने इलाके में अच्छी सजावट करें लेकिन रास्ते में किसी तरह की रुकावट न आए, इसका ख्याल रखें. गेट वगैरह बनाने की अनुमति मनपा से लें, नियाज और दिगर चीजों के तकसीमात (बांटने) ज्यादा भीड़ इकट्ठा न होने दें.
प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें और किसी को भी किसी किस्म की शिकायत का मौका न दें. मरकजी सिरतुन्नबी कमेटी शहर नागपुर की मीटिंग हुई, जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा मेंबरों ने हिस्सा लिया. मीटिंग में शुक्रवार, 30 अक्टूबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी (12 रबीउल अव्वल) मनाने बाबद चर्चा हुई,