किसानों ने स्पेशल ट्रेन में 17 डिब्बे संतरे के भरे
https://www.zeromilepress.com/2020/10/17.html
नागपुर। मध्य रेल नागपुर मंडल द्वारा संतरा किसानों के लिए मध्य रेल नागपुर की मंडल रेल प्रबंधक, श्रीमती रिचा खरे के नेतृत्व में 21 अक्तूबर को एक विशेष किसान स्पेशल चलाई गई. उसको अच्छा प्रतिसाद देते हुए किसानों ने 17 डिब्बे संतरे भरे.
यह माल नागपुर मंडल से आदर्श नगर, दिल्ली रवाना किया गया. इसमें कलमेश्वर से 1 डिब्बा, काटोल से 2 डिब्बे, वरुड़ से 7 डिब्बे और पांढुरना से 6 डिब्बे जोड़े गए.
यह एक मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि काफी वर्षों बाद यह यातायात हासिल करने में रेलवे को कामयाबी मिली है. रेल मंत्रालय द्वारा इसे 50 प्रतिशत अनुदान प्राप्त हुआ है, जो कि किसानों को सीधे तौर पर भाड़े में छूट के तौर पर मिल रहा है.
यह लोडिंग वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कृष्णनाथ एस. पाटील तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में की गई. इस सुविधा का किसान, संतरा उत्पादक तथा व्यापारी वर्ग ने स्वागत किया है.