Loading...

कोविड संबंधी स्थिती की पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की समीक्षा

नागपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विरोधी पक्षनेता देवेंद्र फडणवीस ने शहर की कोविड संबंधी स्थिती की समीक्षा की तथा शहर में कोविड से संबंधित महानगर पालिका के कार्य में और भी सुधार करने की सूचना की। उन्होंने मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के कार्यों की प्रशंसा की और बताया कि महापौर संदीप जोशी और मनपा आयुक्त एक साथ कार्य कर रहे हैं, इसका अच्छा संदेश नागरिकों में गया है। शहर में कोविड केअर सेंटर में मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या की चिंता न करते हुए मरीजों को उपचार उपलब्ध कराने, उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और अन्य सभी बातों का व्यवस्थापन कैसे किया जा सकेगा, इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने शहर में कोविड की वर्तमान स्थिती और नागपुर महानगरपालिका की ओर से शुरू किये गये उपायों की प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी दी। नागपुर शहर में जम्बो हॉस्पिटल तैयार करना प्रस्तावित है। उसका काम जल्द ही शुरू होगा , ऐसी जानकारी आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने बैठक में दी। फडणवीस ने प्रस्तुतिकरण के पश्चात कहा कि शहर में जम्बो हॉस्पिटल खड़ा करने की बजाय छोटे अस्पताल बनाएं। एक ही समय पर एक हजार या उससे अधिक बेड्स के जम्बो हॉस्पिटल में व्यवस्थापन की दृष्टी से अनेक समस्याएं आती है। मरीजों को उत्तम सुविधाएं मिले, चिकित्सकीय टीम का कार्य सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए छोटे अस्पताल तैयार करें। उसमें आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। शहर की खाली पड़ी इमारतों का इसके लिए उपयोग किया जा सकता हो तो उस दृष्टि से भी विचार करने की बात देवेंद्र फडणवीस ने कही। मनपा मुख्यालय के आयुक्त कक्ष में हुई इस बैठक में महापौर संदीप जोशी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक गिरीश व्यास, नागो गाणार, कृष्णा खोपडे, विकास कुंभारे, उपमहापौर मनीषा कोठे, स्थायी समिती सभापती विजय (पिंटू) झलके, सत्तापक्ष नेते संदीप जाधव, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., ज्येष्ठ नगरसेवक दयाशंकर तिवारी, अतिरिक्त आयुक्त जलज शर्मा, राम जोशी, संजय निपाणे, उपायुक्त निर्भय जैन, प्रभारी उपायुक्त अमोल चौरपगार, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. भावना सोनकुसले, टाटा ट्रस्ट के डॉ. टिकेश बिसेन आदि उपस्थित थे।

स्वास्थ्य 2158038063523522340
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list