Loading...

अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए करे जनसेवा : अनिल अहिरकर

राकांपा पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने मत व्यक्त किए

नागपुर। शहर राकांपा अध्यक्ष अनिल अहिरकर ने ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर राकांपा की ओर से शहर में जारी सामाजिक कार्यों की सराहना की। राकांपा नागपुर शहर की ओर से सभी उपाध्यक्ष तथा महासचिवों को कोरोना के संकट में  सभी से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जनसेवा करने के निर्देश दिए। पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने मत व्यक्त किए।  बैठक में अतिरिक्त पानी व बिजली बिल कम करने, मेयो व मेडिकल में अव्यवस्था पर जांच समिति नियुक्त करने, ५ हजार बेड के कथिन बेड, गद्दे, फर्नीचर, वैद्यकीय उपकरण कहां गए इस बारे में जांच करने की मांग कर निजी अस्पतालों में जारी कोरोना मरीजों की लूट व बेड की कमी पर चिंता जताई गई। कोविड के लिए राज्य सरकार से कितनी निधि प्राप्त हुई तथा उसका उपयोग कहां किया गया तथा निजी अस्पतालों द्वारा जारी लूट को लेकर कार्रवाई करने आदि मामलों पर चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने चिंता जताई कि जोनवाइज दिए गए फोन नंबर पर प्रतिसाद नहीं मिलता है, बेड सर्च करने के लिए इंटरनेट व्यवस्था का निर्माण नहीं किया गया है। शहर में कोविड जांच १० हजार से ६ हजार पर कैसे पहुंची आदि मामले भी उठे। अहिरकर ने बताया कि उक्त सभी समस्याओं का अध्ययन कर वे मुख्यमंत्री तथा सरकार तक यह बातें पहुंचाएंगे। राकांपा कोरोना टास्क फोर्स के जरिये ९ सितंबर से अब तक ३१४ मरीजों व परिवार के सदस्यों का मार्गदर्शन व सहयोग करने वाले फोर्स के पदाधिकारियों का स्वागत  किया गया। पदाधिकारियों को विशेष कार्यकारी अधिकारी व समितियों में नियुक्त करने के प्रयास जारी होने की जानकारी अहिरकर ने दी। आनलाइन बैठक में नूतन रेवतकर, श्रीकांत शिवणकर, चरणजीतसिंह चौधरी, धनंजय देशमुख, सुनील लांजेवार, अशोक अडीकणे, संजय शेवाले, लक्ष्मणराव बालबुधे, प्रकाश लिखाणकर उपस्थित थे।

सामाजिक 5492486037827506060
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list