Loading...

कोरोना मरीजों की तरह आम बीमारी वालों पर भी दें ध्यान : दिलीप पनकुले

नागपुर। महाराष्ट्र प्रदेश राकांपा सचिव दिलीप पनकुले ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से मांग की है कि कोविड - १९ के मरीजों की ओर जितना ध्यान देना जरूरी है उतना ही ध्यान आम बीमारी के मरीजों की ओर भी दे। इस महत्वपूर्ण मांग का निवेदन टोपे को देकर उनसे चर्चा की। पनकुले ने उन्हें बताया कि राज्य में दारिद्रय रेखा के नीचे वाले आम मरीजों व प्रसूति वार्ड की ओर भी ध्यान देना जरूरी है। मेडिकल, मेयो तथा निजी अस्पतालों पर अंकुश लगाना जरूरी है। उन्हें सरकार की ओर से आर्थिक मदद व औषधि की आपूर्ति की जानी चाहिए। पनकुले ने बताया कि कोविड महामारी में मरने वाले लोगों के शरीर से सोने के गहने गायब हो रहे हैं, यह गहने रिश्तेदारों को नहीं मिल रहे हैं। मरने वालों का बाहर ही बाहर अंतिम संस्कार किया जा रहा है। टोपे ने इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर दिलीप पनकुले के साथ सोपानराव शिरसाट व विक्रांत तांबे उपस्थित थे।
सामाजिक 5469411585786460270
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list