Loading...

निजी अस्पतालों के बिलों की जांच हो : वेदप्रकाश आर्य

नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष  वेदप्रकाश आर्य ने अस्पतालों के बिलों को रोजाना जांच की व्यवस्था करने की मांग गृहमंत्री अनिल देशमुख से की है. उन्होंने मांग की है कि 1 जुलाई से अब तक निजी अस्पतालों द्वारा जो कोरोना मरीजों से बिल वसूले गए हैं उनकी एजी ऑफिस के लोगों को बिठाकर जांच करवाना चाहिए, जिन्होंने अधिक पैसे लिए हैं वह मरीजों के परिवार को वापस दिलवाना चाहिए. कोरोना मरीजों से निजी अस्पतालों द्वारा जिस तरह लाखों की  लूट की जा रही है उस पर नियंत्रण - लगाने के लिए  आर्य ने कहा कि प्रत्येक अस्पताल में जो मरीज भर्ती हैं उनका मोबाइल नंबर, पता, भर्ती होने की तारीख, वह शासन द्वारा आरक्षित 80 फीसदी वाले बेड में है या निजी हॉस्पिटल के 20 फीसदी वाले बेड में, कितने मरीज रोज भर्ती हो रहे हैं और कितने डिस्चार्ज होते हैं, उनका कितना फाइनल बिल निकलता है, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. यह पूरी रिपोर्ट निजी अस्पताल रोज ही मनपा को भेजें. यह अनिवार्य किया जाना चाहिए तभी मरीजों की लूट पर नकेल कसी जा सकेगी. आर्य ने कहा कि निजी अस्पतालों में जो मनपा के कर्मचारी बिठाए गए हैं उन पर निगरानी के लिए एनजीओ नियुक्त करना चाहिए ताकि क्रास चेकिंग हो. निजी अस्पताल पर सीसीटीवी का बाहर डिप्ले लगाना चाहिए. 
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list