Loading...

मुख्यमंत्री ठाकरे को विधायक ठाकरे ने लिखा पत्र

शीतकालीन अधिवेशन रद्द कर होने वाले खर्च को हास्पिटल तथा इलाज में करे उपयोग 

नागपुर। पश्चिम नागपुर शहर के विधायक विकास ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर बताया कि सरकार ने शीतकालीन अधिवेशन को रद्द कर इसमें होने वाले खर्च को बेहतर हास्पिटल बनाकर कोरोना मरीजों के इलाज में उपयोग करना चाहिए. नागपुर समेत पूरे विदर्भ के कोरोना मरीजों के इलाज में यह राशि खर्च करें. पिछले वर्ष शहर में 6 दिन चले शीतसत्र अधिवेशन में 13 करोड़ रुपये का खर्च आया था. यानि प्रति घंटे 1.62 करोड़ और प्रति मिनट 2.70 लाख रुपये खर्च हुए. लेकिन इस बार स्थिति अलग है. नागपुर शहर में कोरोना का प्रादुर्भाव बढ़ता ही जा रहा है. पत्र में अधिक जानकारी देते हुए विकास ठाकरे ने लिखा कि नागपुर शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति हाथ से निकल चुकी है. अभी तक 57,842 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,815 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हाल यह है कि शहर में कोरोना प्रसार की मानिटरिंग करने वाली प्रशासकीय संस्था यानि महानगर पालिका ही कोरोना का प्रकोप झेल रही है, मनपा के 385 कर्मचारी पाजिटिव हो चुके हैं जबकि 14 ने दम तोड़ दिया है. शहर में 150 से ज्यादा निवासी डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें मेयो के 72 और मेडिकल के 80 डॉक्टरों का समावेश है. मनपा के रिकार्ड में 637 प्राइवेट हॉस्पिटल पंजीकृत है जबकि कोरोना के इलाज के लिए केवल 37 हॉस्पिटल तय किये गये हैं. इनमें केवल 122 वेंटिलेटर और 407 आईसीयू है. ऐसे में हाईकोर्ट ने प्रशासन से पूछा है कि प्राइवेट हॉस्पिटल कम पड़ने पर रेलवे हॉस्पिटल का उपयोग किया जा सकता है क्या ? इसके अलावा पत्र में श्मशान घाटों में कोरोना मृत मरीजों के अंतिम संस्कार, मानकापुर विभागीय क्रीडा संकुल में 1हजार बिस्तरों वाला जम्बो हॉस्पिटल समेत वृद्धों और गरीबों को हो रही परेशानियों का भी जिक्र किया गया. साथ ही अधिवेशन की तैयारी के तौर पर रविभवन में जारी कोरोना टेस्टिंग सेंटर बंद करने की तैयारी के बारे में भी बताया गया. विकास ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मांग की कि अधिवेशन के लिए सरकारी कार्यालयों, निवास समेत परिवहन में होने वाले करोड़ों के खर्च की बजाय इस राशि से नागपुर में कोरोना संक्रमितों के लिए बेहतर हॉस्पिटल बना दिये जायें.
राजनीति 7838685805520657771
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list