इंदिरा गांधी अस्पताल में 'डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केअर' हो रहा सहायक साबित
https://www.zeromilepress.com/2020/09/blog-post_62.html
नागपुर। महापौर संदीप जोशी व आयुक्त राधाकृष्णन बी. के सहयोग से मनपा के गांधीनगर स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में अब आगे 'डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केअर' के रूप में कार्यान्वित रहगा। कोविड पॉजिटिव मरीजो को समय पर उपचार मिले इसके लिए मनपा की ओर से आवश्यक सम्भव प्रयास शुरू हैं। सौम्य एवं तीव्र लक्षण वाले मरीजों के लिए आवश्यक उपचार समय पर मिलने पर शहर में बढ़ती हुई मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। सौम्य लक्षण वाले मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल में ११० बेड्स की व्यवस्था की गई हैं। सभी बेड्स पर ऑक्सिजन की भी व्यवस्था की गई है। इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय (मेयो) एवं शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) इन दोनों अस्पतालों में भार कम करने व नए मरीजों को समय पर उपचार मिले इसके लिए इंदिरा गांधी अस्पताल में 'डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केअर' सहायक साबित हो रहा है। इन दोनों अस्पतालों में उपचार ले रहे लोग खतरे से बाहर आ रहे है। कोविड पॉजिटिव मरीजों को इंदिरा गांधी अस्पताल 'डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केअर' में भेजा जाता है। वहां उन पर आगे का उपचार किया जाता है। बताया गया कि अभी इंदिरा गांधी अस्पताल में ५० पुरुष व ३० महिला कुल ८० मरीजों पर अस्पताल प्रभारी डॉ. कांचन किंमतकर के नेतृत्व में उपचार किया जा रहा है। अस्पताल में तज्ञ डॉक्टरों सहित आयुष मंत्रालय के १२ डॉक्टर एवं स्वासथ्य विभाग की अन्य टीम भी सहयोग दे रही है। इंदिरा गांधी अस्पताल में दूसरे व तीसरे माले पर ७ वार्ड में कोविड पॉजिटिव मरीजों की व्यवस्था की गई है। मनपा द्वारा इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए है। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने नागरिकों से अपील की है कि वे भी कोविड के खतरे को देखते हुए अपनी जवाबदारी व्यवस्थित रूप से निभाएं।