नागपुर मंडल रेल प्रबंधक ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर व सी एंड डब्ल्यू वैगन कार्यालय का किया उद्घाटन
https://www.zeromilepress.com/2020/09/blog-post_55.html
नागपुर। अजनी स्टेशन पर नया सीनियर सेक्शन इंजीनियर व सी एंड डब्ल्यू वैगन कार्यालय बनाया गया है. अजनी स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत
1,360 वर्गमीटर क्षेत्र में बने इस कार्यालय को रिकार्ड 18 महीने में पूरा किया. इस दौरान रेलवे से जुड़ी सभी जरूरी तकनीकी काम भी सफलता पूर्वक पूरे किये. मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार के हाथों उक्त कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. उल्लेखनीय है कि नई पिट लाइनों का निर्माण और यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य को देखते हुए उक्त नए कार्यालय का निर्माण किया गया है. अन्य सहायक कार्यालय से कार्य करने के लिए समन्वय बनाने में सुविधाजनक होगा और इससे समय में बचत होगी. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज तिवारी, जय सिंह, अनूप कुमार सतपथी के अलावा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता अखिलेश चौबे, उपमुख्य अभियंता अजनी पीके मुदलियार, वरिष्ठ मंडल अभियंता रोहित वाई ठवरे, आरएल प्यासे आदि की उपस्थिति रही.