पोदार वर्ल्ड स्कूल में वीएलई ने हर्षोल्लास के साथ मनाया हिंदी दिवस
https://www.zeromilepress.com/2020/09/blog-post_54.html
नागपुर। हिंदी के ऐतिहासिक अवसर को याद करने के लिए हर साल 14 सितंबर को पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है, इस को हिंदी दिवस के रूप में मनाना शुरू हुआ था अतः इसी परंपरा को निभाते हुए पोदार वर्ल्ड स्कूल में वी.एल.ई के द्वारा हिंदी दिवस का आयोजन किया। हिंदी दिवस के उपलक्ष में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षकगणों व छात्र - छात्राओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा नौवीं के छात्र यश पांडेय द्वारा किया गया। प्रार्थना सभा का प्रारंभ ध्रुव तांडेकर ने परम पिता परमेश्वर से आशीर्वाद मांग कर किया गया। कक्षा नौवीं की छात्रा मनस्वी खांगर द्वारा सुविचार प्रस्तुत किए गए। कक्षा नौवी के छात्र शिवम ने हिंदी दिवस की विशिष्टता से सभी को अवगत कराया। कविता पाठ का भी मंचन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने वी.एल.ई द्वारा उपस्थित सभी जनों का मन मोह लिया। वहां पूरा वातावरण काव्यमय हो गया। कक्षा नौवी के छात्र कार्तिक सैनानी द्वारा भारत के राष्ट्रकवि मैथिली शरणगुप्त जी के महत्वपूर्ण संसूचना से अवगत कराया एवं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया। पोदार वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या भावना डोंगरदिवे ने सभी अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छात्रों - छात्राओं का उत्साहवर्धन व अभिनंदन किया।