Loading...

इस वर्ष रावण दहन को सांकेतिक रूप से किया जाएगा

नागपुर। सनातन धर्म युवक सभा ने इस वर्ष कस्तूरचंद पार्क मैदान पर रावण दहन के कार्यक्रम को कोरोना महामारी की वजह से रद्द कर दिया है. लेकिन परंपरा खंडित न करते हुए इस वर्ष 68 वें रावण दहन को सांकेतिक रूप से आयोजन सभा द्वारा कड़बी चौक स्थित सभा के प्रांगण में किया जाएगा. सनातन धर्म युवक सभा गत 68 वर्षों से दशहरे पर कस्तूरचंद पार्क मैदान पर रावण दहन कार्यक्रम का भव्य आयोजन करते आ रही है. मध्य भारत का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन होता है यह, जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोग इसे देखने के लिए एकत्र होते हैं. रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशाल पुतलों के दहन से पूर्व रामायण के किसी एक प्रसंग पर आयोजित लघु नाटिका दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है. रंगारंग पटाखा शो इसका विशेष आकर्षण होता है. सभा के महासचिव संजीव कपूर ने कहा कि इसमें महज 15 फुट के रावण के पुतले का पारंपरिक तरीके से दहन किया जाएगा. सभा द्वारा सीमित सदस्यों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. 
धार्मिक 3365557790764033951
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list