विदर्भ हॉस्पिटल्स एसोसिएशन ने महापौर को अस्पतालों की समस्याओं से कराया अवगत
https://www.zeromilepress.com/2020/09/blog-post_24.html
नागपुर। कोरोना महामारी के समय निजी अस्पतालों की भी भूमिका पर गौर करने और मनपा को उनके सहयोग पर भी विचार करने का विदर्भ हॉस्पिटल्स एसोसिएशन ने महापौर संदीप जोशी को पत्र सौंपकर निवेदन किया है. हाल ही में संदीप जोशी ने आईएमए के कार्यालय में जाकर निजी डॉक्टरों के संगठन से भेंट की. संगठन के पदाधिकारियों ने निजी अस्पतालों की समस्याओं से महापौर को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि निजी अस्पताल सरकार की मदद के बिना कोविड - 19 का प्रबंधन कर रहे हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ रेमेडीसिवर और टोसीलिजुमाब जैसे जीवनरक्षक इंजेक्शनों की कमी है. इसलिए कम समय में कोविड - 19 उपचार के लिए तैयार होना मुश्किल है. इसके अलावा सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर सेवाएं प्रदान करना मुश्किल हो रहा है. सरकार द्वारा कोई सब्सिडी नहीं दी जाती है. इस अवसर पर विदर्भ हॉस्पिटल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक अरबट, सचिव डा. आलोक उमरे, उपाध्यक्ष डॉ. प्रमोद गिरि और डॉ. श्रीकांत मुकेवार, समन्वयक डॉ. अनूप मरार और डॉ. समीर पालतेवार ने अपनी भूमिका स्पष्ट कर दिया है.