साहित्यिकी के अंतर्गत कविता, गजल व लघुकथा का किया वाचन
https://www.zeromilepress.com/2020/09/blog-post_23.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम साहित्यिकी के अंतर्गत पसंद अपनी- अपनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें साहित्यिकारों ने कविता, गजल व लघुकथा प्रस्तुत का संचालन आदेश जैन ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. विनोद नायक ने सरस्वती वंदना से किया। विशाल खर्चवाल, विवेक असरानी, इंदिरा किसलय, पुजा नबीरा, सतीश लखोटिया, सुदीप्ति बैनर्जी, रूपा चांडक, पुष्पा पांडेय, निर्मला पांडेय, रीमा चड्डा, मीरा जोगलेकर, सुरेखा खरे, सुधा राठौर, डा. कल्पना शर्मा, ब्रजेश नंदन सिंह, पूनम तिवारी, रूबी दास, जयप्रकाश सूर्यवंशी, महिन्द्र सरकार, सुरेन्द्र हरडे, कविता कौशिक, भारती हेमराजानी, हरिशंकर जोशी ने स्वरचित कविता प्रस्तुत की। रविशंकर कोलते, मंजू कारेमोरे, शादाब अंजूम, पूनम मिश्रा, रमेश गजभिये, माधुरी राऊलकर ने गजले प्रस्तुत की। धृति बेडेकर, सुनीलकुमार निखारे, प्रभा मेहता, हेमलता मिश्र मानवी, डा. मधुकरराव लारोकर, माया शर्मा, विजय गायधने ने लघुकथा वाचन किया।