पुर्व आयुक्त तुकाराम मुंढे का तबादला पुनश्च नागपुर में करे : शेखर दंताले
https://www.zeromilepress.com/2020/09/blog-post_20.html
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को बलीराजा पार्टी ने लिखा पत्र
नागपुर। पुर्व मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे को नागपुर जिल्हाधिकारी या फिर मनपा आयुक्त के रूप मे पुनश्च नियुक्ती की मांग शेखर दंताले, विदर्भ महासचिव, बलीराजा पार्टी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को पत्र लिखकर ईमेल किया हैं। साथ में नागपुर की हालत किस तरह बिगड रही इस न्यूज़ की लिंक भी ईमेल से की हैं। पुर्व मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे के काम से नागपुर की जनता प्रभावित थी। ऐसे ही इमानदार, कर्तबगार अधिकारी की नागपुर मे जिल्हाधिकारी या फिर मनपा आयुक्त के पद पर जरुरत हैं। जबसे तुकाराम मुंढे का तबादला हुआ हैं तभी से नागपुर की जनता कोरोना संकट के लपेटे मे ज्यादा आ चुकी हैं। आरोग्य सुविधा जनता तक पहुंच नही रही हैं। नागपुर मे शासन, प्रशासन तथा लोक प्रतिनिधी इनमें तालमेल ना होने से इसका भुगतान सामन्य जनता को भुगतना पड रहा हैं। तुकाराम मुंढे के कडक नियम के वजह से आरोग्य सुविधा भी अच्छी तरह नागपुर की जनता को मिल रही थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री इनकी प्राथमिक जिम्मेदार हैं की नागपुर के जनता के स्वास्थ की और ध्यान दे, जनता को इस राजनीति मे कृपया बलि ना होने दे। कोरोना जैसे महामारी को रोकने के लिये मुंढेजी ने काफी कडक कदम उठाये थे। और उस तरह के नियम नागपुर शहर के लिये जरूरी भी थे। अब राजनीति के चक्कर मैं पुरा नागपुर शहर इस कोरोना के जाल मे फंस चुका हैं। नागपुर के जनता के हित के लिये एवं नागपुर शहर विकास के लिये ऐसे ही अधिकारी की आवश्यकता हैं।