Loading...

शनिवार रविवार को जनता कर्फ्यू का पूर्णतः समर्थन : मोटवानी

न्यू ग्रेन मार्किट अब सोमवार बुधवार और शुक्रवार को शुरू रहेगा

नागपुर। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देख नागपुर में प्रतिदिन दो हजार से ज्यादा मरीज और 50 से ज्यादा मौतें होने से स्थिति बेहद विकराल हो चुकी है। शहर के अधिकतम व्यापारी वर्ग भी जनता कर्फ्यू के पक्ष है। दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सन्तोष कुमार अग्रवाल और सचिव प्रताप मोटवानी ने महापौर द्वारा सितम्बर माह में जो जनता कर्फ्यू का निर्णय लिया है उसका पूर्णतः समर्थन कर होलसेल अनाज बाजार कलमना मार्किट शनिवार और रविवार को बंद रखने का निर्णय लिया है। सचिव मोटवानी ने बताया इसके पूर्व कोरोना महामारी की भीषण परिस्थिति को देख कलमना होलसेल न्यू ग्रेन मार्किट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार गुरुवार और शनिवार को खोलने का निर्णय लिया गया था अब शनिवार रविवार जनता कर्फ्यू को समर्थन कर अब दिनों को परिवर्तित कर कलमना न्यू ग्रेन मार्किट अब सोमवार बुधवार और शुक्रवार को शुरू रहेगा। मोटवानी ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि सरकार यह स्पष्टीकरण दे रही है कि उनके द्वारा कर्फ्यू नही लगाया गया है। बेहद ही हास्यास्पद है।कोरोना ने अब कम्युनिटी स्प्रेड होने के बाद आखिर सरकार की क्या इच्छा है। नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पालकमंत्री नितिन राउत सहित कलेक्टर, महापौर और अनेक गणमान्य कोरोना से प्रभावित हो चुके है। ऐसी स्थिति में कम से कम 10 दिन जनता कर्फ्यू की आवश्यकता है। सरकार ने इसे पूरा समर्थन देकर सख्ती से जनता कर्फ्यू लगवा कर सभी के हितों की रक्षा करना चाहिए।।

मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list