विश्व सिंधी सेवा संगम के लाइव वेब शो से मिली जानकारी को देश विदेश के लोगों ने सराहा
https://www.zeromilepress.com/2020/09/blog-post_17.html
नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था विश्व सिंधी सेवा संगम का लाइव वेब शो बुधवार को कोविड - 19 के बारे में विस्तृत जानकारी हेतु रखा गया। महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि जेंटलमेन शो पूरे विश्व में 97 देशों और पूरे भारत मे लाखों दर्शकों द्वारा देखा और सराहा जा रहा है। इस वेब लाइव शो का बेहद प्रभावशाली अंदाज में संचालन विश्व सिंधी सेवा संगम के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डॉ राजू मनवानी द्वारा किया जाता है। अतिथि परिचय डॉ भारती छाबरिया और अतिथियों का स्वागत संस्थापक दादा गोपाल सजनानी और सुहाना सिंधी पुणे के अध्यक्ष पीताम्बर पीटर ढलवानी द्वारा किया जाता है। शो की टेक्निकल टीम प्रदीप भाई जोधानी के नेतृत्व में कार्य करती है। मोटवानी ने बताया बुधवार जेंटलमेन शो में तीन प्रसिद्ध डॉक्टर अतिथि बतौर उपस्थित थे। महाराष्ट्र मेडिकल कौंसिल के उपाध्यक्ष और थैलेसीमिया सोसाइटी ऑफ सेंट्रल इंडिया के अध्यक्ष डॉ विन्की रुघवानी, नागपुर गोवरमेंट मेडिकल कालेज के अस्सिस्टेंट प्रोफेसर और कोरोना मरीज का इलाज करने वाले कोविड विशेषज्ञ डॉ अतुल राजकोंडवार और आयुर्वेदिक आयुष के सुप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ गुरमुख ममतांनी सम्मिलित हुए। डॉ भारती छाबरिया ने डॉ विन्की का परिचय देते हुए स्क्रीन पर आमंत्रित किया और डॉ राजू मनवानी ने डॉ विन्की से थैलेसीमिया से जुड़े प्रश्न पूछे। डॉ विन्की ने कहा कि शादी करने के पूर्व कुंडली मिलाना जरूरी नही है थैलेसीमिया माइनर की जांच करवाना बेहद जरूरी है। अगर लड़का और लड़की दोनों थैलेसीमिया माइनर हो तो थैलेसीमिया मेजर बच्चे जन्म लेंगे।जिन्हें महीने में कई बार जिंदगी भर खून देना पड़ता है। जिससे वह परिवार बेहद ही तकलीफ में आ जाता है। डॉ विन्की ने कोविड - 19 में घर मे होम असोलियेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ अतुल राजकोंडवार ने बताया कि 100 वर्षो बाद यह महामारी आयी है।और कम से कम 1 साल यह कोविड महामारी की तकलीफ देश मे जारी रहेगी तब तक सभी ने सुरक्षित रह कर मास्क पहिनना 6 फुट की दूरी रखना और बार बार हाथ धोना जरूरी है। जब तक किसी का ऑक्सीजन लेवल कम नही होता, इसका इलाज घर मे ही ही सकता है। डॉ अतुल ने बताया कोविड मरीज ए सी का उपयोग नही करे। 65 वर्ष से ज्यादा जो शुगर, बी पी, हार्ट के मरीज, किडनी, लिवर और केंसर मरीजो को विशेष ध्यान देना जरूरी है। उनकी इम्युनियटी कम होने से उन्हें यह बीमारी जल्दी पकड़ती है। ऐसे मरीजो का इलाज हॉस्पिटल में जरूरी है।।डॉ गुरमुख ममतांनी ने सुंदर तरीके से बताया कि आयुर्वेदिक में इम्युनिटी बढ़ाने और कोरोना से बचने के लिये और कोरोना के बाद होने वाली कमजोरी और जो शरीर मे साइड इफेक्ट का इलाज आयुर्वेद में संभव है डॉ ममतांनी ने बताया आयुष मंत्रालय द्वारा भी कोरोना में बचाव और इम्युनियटी बढ़ाने के लिए च्यवनप्राश, आयुर्वेदिक काढा, आयुर्वेदिक दवाइयो के उपयोग को स्वीकृति दी है। सभी डॉक्टर अतिथियों ने विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों की खुलकर सराहना की।।अंत मे तीनो डॉक्टरों का आभार कर प्रताप मोटवानी ने कहा कोरोना में जो डॉक्टरों ने लोगो निस्वार्थ सेवा की है। मोटवानी ने कहा जिस तरह के बी सी बिना अमिताभ बच्चन के बिग बॉस बिना सलमान खान के महत्वहीन है उसी तरह दि जेंटलमेन शो बिना डॉ राजू मनवानी के संभव नही।