Loading...

शासन संस्कृत विद्यापीठ को सभी प्रकार की मदद करेगा : मंत्री उदय सामंत

- राजू कापसे
रामटेक। शासन द्वारा महाकवि कालिदास संस्कृत विद्यापीठ रामटेक को सभी प्रकारकी मदद करेगा । यह विश्वास राज्य के उच्च शिक्षा एवं तकनिकी मंत्री उदय सामंत ने संस्कृत विद्यापीठ के कुलगुरु प्रो.श्रीनिवास वरखेडी को दिलाया। 15 सितंबर को सुबह 9 बजे  मंत्री श्री. सामंत रामटेक संस्कृत विद्यापीठ की प्रगती का जायजा लेने रामटेक पहुॅंचे थे। पत्रपरिषद में जानकारी देते हुए उन्होंने यह बात कहीं। इससे पहले सभागृह में उन्होंने कुलगुरु से विद्यापीठ की समस्या और प्रलंबीत मामलों की समीक्षा ली। इस अवसर पर विधायक एड.आशीष जयस्वाल, कुलसचिव प्रो.विजयकुमार,वित्त व लेखा अधिकारी डा. रामचंद्र जोशी, विद्यापीठ निर्माण विकास मंडल के संचालक डा. प्रसाद गोखले, डा. कविता होले, डा. महेश सालुंके उपस्थित थे।  कुलगुरु ने विवि में छात्राओं और कर्मियों के लिए छात्रावास हेतु रामटेक में जमीन और निधि का जिक्र किया।वारंगा में अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक केंद्र स्थापन करने विकास निधि और प्रलंबित महाकवि कालिदास संस्कृत साधना पुरस्कार की घोषणा का आग्रह किया। विवि के अंतीम वर्षों के 1225 छात्रों की परीक्षा आनलाईन पध्दतीसे ओपन बुक टेस्ट तरिके से होगी। इसके अलावा रामटेक गडमंदिर स्थित नगरपरिषद के कब्जेवाला कालिदास स्मारक और परिसर संस्कृत विवि को संचालन के लिए सौंपने का प्रस्ताव भी कुलगुरु ने रखा। पश्चात महर्षी पाणिनी संगणक केंद्र का उद्घाटन भी मंत्री महोदय के कर कमलों द्वारा किया गया। विवि की जनसंपर्क अधिकारी डा. रेणुका बोकारे ने पत्रपरिषद का संचालन किया।
शिक्षा 9071287069051552313
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list