4 अक्टूबर को रक्तदान - प्लाज्मा डोनेशन शिविर
https://www.zeromilepress.com/2020/09/4.html
सिंधु युवा फोर्स का एक और सराहनीय उपक्रम
नागपुर। शहर में कोविड - 19 के बढ़ते मरीजों के कारण जनता में भय का माहौल बना हुआ है, भय की वजह से नियमित रक्तदाता रक्तदान करने आगे नहीं आ रहे है। रक्त की कमी के चलते थैलेसीमिया, सिकलसेल, कैंसर रोगियों और सामान्य मरीजों को हो रही रक्त की कमी को दुर करने के लिए और इस समय शहर में कोविड - 19 से गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को डाक्टर की सलाह पर प्लाज्मा थैरेपी (व्हाईट ब्लड) चढ़ाया जा रहा है, जिसका परिणाम सकारात्मक आ रहा है और काफी मरीज प्लाज्मा थैरेपी से ठीक हो चुके हैं. शहर की सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स द्वारा रक्तदान शिविर और प्लाज्मा डोनेशन का आयोजन संत सतरामदास धर्मशाला ट्रस्ट एवं हेल्प फॉर गुड के आशुतोष पुनियानी, डाक्टर समीर केदार, डाक्टर अक्षता शर्मा के सहयोग से संत सतरामदास धर्मशाला (समाधी साहिब) जरीपटका में 4 अक्टूबर रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है. शिविर सफल बनाने के लिए संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन समाधी साहिब में किया गया. सभा को सम्बोधित करते हुए केवलरामानी ने बताया आयोजित शिविर में कोविड - 19 से ठीक हुए लोगों का एंटीबाडी का सैंपल कलेक्ट किया जाएगा एवं प्रशासन और कानून के हर आदेश व निर्देश का पालन कर सोशल डिस्टन्स का पालन करते हुए आने वाले हर रक्तदाता को पुरी तरह से सेनेटाइज़ कर उनका टेंम्प्रेंचर चेक किया जाएगा. रक्तदान के पश्चात रक्तदान करने वाली हर एक कुर्सी को भी सेनेटाइज़ किया जाएगा साथ ही अनुभवी डाक्टरों की टीम शिविर स्थल पर मौजूद रहेगी. महिलाओं के लिए रक्तदान कि अलग व्यवस्था कि जाएगी. शिविर सफल बनाने के लिए ज्योती सचदेव, स्वाती वासवानी, कनिका लालवानी, पुजा वाधवानी,काजल हेमराजानी, पिंकी जयसिंघानी, नीलम कल्यानी, मीरा हासनानी, भावना मुलचंदानी, समता खुशालानी, दिव्या चेलानी, काजल बिखानी, ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, प्रदिप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश हरीराम केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदिश केवलरामानी, प्रकाश आंनदानी, जीतु लालवानी, मयुर क्रिशनानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलिप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, धवल विधानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, प्रदिप चावला, नितिन ढोलवानी, विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, नरेश आलवानी, चेतन उत्तवानी, नंदलाल वासवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट प्रयासरत हैं।