30 सितंबर को कृषि क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अवसर पर वेबिनार
नागपुर। जिला कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केन्द्र की ओर से 'कृषि क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अवसर' विषय पर वेबिनार का आयोजन 30 सितंबर को दोपहर 12 से 1.30 बजे तक किया जा रहा है. जिले के बेरोजगार युवक - युवती ऑनलाइन इस वेबिनार में सहभागी हों, यह अपील स्किल डेवलपमेंट विभाग के सहायक आयुक्त प्रभाकर हरडे ने की है. ऑनलाइन वेबिनार में वनामति की अतिरिक्त संचालक डा. अर्चना कडू, एमसीईडी के प्रोजेक्ट आफिसर श्रीकांत कुलकर्णी, जिला परिषद के अधिकारी प्रवीण नागरगोजे, अण्णासाहब पाटिल आर्थिक मागास विकास महामंडल की संचालिका आसावरी देशमुख मार्गदर्शन करेंगे. वेबिनार में सहभागी होने के लिए https://meet.google.com/d yk-fhps-wcv ferici a fornica करने की अपील हरडे ने की है.