इस्कॉन का 20 सितम्बर से ग्लोबल कीर्तन कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2020/09/20.html
नागपुर। कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को अपने आगोश में ले रखा है, इसी के मद्देनजर तथा प्रेम व विश्वशांति के लिये इस्कॉन ने इस अनूठे कार्यक्रम अ ग्लोबल कीर्तन कनेक्ट का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ लन्दन से होकर समापन पेरिस में होगा. इस्कॉन की गवर्निग बॉडी (जी.बी.सी.) ने इस वर्ष आयोजित वार्षिक सभा में सर्व सम्मति से निर्णय लेकर एक इस्कॉन कीर्तन मंत्रालय खोला गया जिसकी ग्लोबल जिम्मेदारी श्रील प्रभुपाद के शिष्य लोकनाथ स्वामी महाराज को दी गयी. प्रति वर्ष मनाया जाने वाला प्रवड होलिनेम फेस्टिवल इसी मंत्रालय के अंतर्गत रहेगा. अ ग्लोबल कीर्तन कनेक्ट इसी फेस्टिवल का हिस्सा है. दिनांक 17 सितम्बर से 23 सितम्बर 2020 तक आयोजित वर्ल्ड होलीनेम फेस्टिवल के तैयारियों की एक मीटिंग विडियो कांफ्रेंस के जरिये आयोजित की गयी जिसमे पूरे विश्व के 874 स्थानों से 2000 से भी ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया. इसकी अध्यक्षता इस्कॉन कीर्तन मिनिस्ट्री के विश्व प्रमुख एच. एच. लोकनाथ स्वामी महाराज ने की तथा संचालन इस्कॉन कीर्तन मिनिस्ट्री के सचिव, न्यूयॉर्क, अमेरिका निवासी एकलव्य दास ने किया. भाषान्तरण का कार्य अहमदाबाद ( भारत ) से पद्ममाली दास ने किया. लोकनाथ स्वामी महाराज ने प्रस्तावना में बताया कि इस्कॉन संस्थापकाचार्य ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद भारत से 13 अगस्त 1965 को रवाना होकर मालवाहक जलदूत से 35 दिनों की यात्रा पूर्ण करके दिनांक 17 सितम्बर 1965 को प्रथम बार अमेरिका की धरती पर पाँव रखा. उस शुभ दिन को याद करके इस्कॉन के सभी भक्तों द्वारा इस दिन को पहले विश्व हरिनाम दिवस के रूप में मनाया जाता था तथा अब एक सप्ताह का विशेष कार्यक्रम वर्ल्ड होलीनेम फेस्टिवल के रूप में मनाया जा रहा है. वर्ल्ड होलीनेम फेस्टिवल के ग्लोबल मीडिया कम्युनिकेशन विभाग प्रमुख एवं प्रवक्ता डॉ. श्यामसुंदर शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 20 सितम्बर 2020 रविवार को ग्लोबल कीर्तन कनेक्ट कार्यक्रम प्रारंभ होगा. जिसका उद्घाटन यूनाइटेड किंगडम (लन्दन) में दोपहर 12 बजे किया जायेगा. उस टाइम जोन के लिस्बन आदि जिन जिन देशों में या शहरों में दोपहर के 12 बजेंगे वहां पर भी यह कार्यक्रम प्रारंभ हो जायेगा. जिस देश में कोविडा की वजह से भक्त मंदिर नहीं आ सकेंगे या जिनके शहर या गाँव में इस्कॉन का मंदिर नहीं है वे सभी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिये कीर्तन से जुड़े रहेंगे. इस्कॉन से जुड़े हुये प्रत्येक देश के भक्त उनके टाइम जोन के अनुसार दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक एक घंटा हरे कृष्ण महामंत्र हरे कृष्ण करे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे.का कीर्तन करेंगे. उद्घाटन के समय भारत में शाम के 4.30 बजेंगे.