बालकृष्ण महाजन ने 105 वीं बार किया रक्तदान
https://www.zeromilepress.com/2020/09/105.html
नागपुर। बालकृष्ण महाजन, वरिष्ठ अनुवादक, मं. रे. प्र. कार्यालय मध्य रेलवे नागपुर में कार्यरत है, सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के माध्यम से अब तक 105 वीं बार रक्तदान किया है । इसी युनियन के माध्यम से 60 बार रक्तदान किया है। अब तक श्री. महाजन ने मुंबई, पुणे, दिल्ली के रेडक्रॉस संस्था में रक्तदान किया। नागपुर के मेडिकल, मेयो हॉस्पिटल, मातृसंवा संघ, जीवन - ज्योति ब्लड बैंक, आयुष, हेडगेवार, साईनाथ आदि पीढियों से भी रक्तदान किया है। रिंकू आज तक अनेक पुरस्कार भी मिल चुके हैं जिनमें प्रमुख पुरस्कार : वर्ष 2006 और 2008 में महाप्रबंधक के करकमलों व्दारा 'महाप्रबंधक अवार्ड' 1000/- रूपये और प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ। 25 वीं बार रक्तदान करने पर मेडिकल कॉलेज में 10.10.201 में सन्मानित किया गया था। 50 वीं बार रक्तदान करने पर महानगर पालिका, नागपुर व्दारा “रक्तदान गौरव कार्ड" वितरित कर सन्मानित किया है। वर्ष 2018 में 95 वीं बार रक्तदान करने पर जीवन-ज्योति ब्लड बैंक व्दारा रेड अम्बेसेडर अवार्ड - 2018 से स्मृतिचिन्ह देकर सन्मानित किया। 14 जुलाई 2019 को जयपुर में इंडियन बेस्टिज अवार्ड 2019 में स्मृतिचिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सन्मानित किया। 13 अक्टूबर 2019 को नाशिक अहिसास संस्था व्दारा 101 वीं बार रक्तदान करने पर डॉ.बाबासहेब आंबेडकर समाजसेवी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया, जिसमें 5000/- रूपये नगद, स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्तिपत्र का उल्लेख है ।