Loading...

101 वर्षीय तारादेवी ने कोरोना संक्रमण को किया मात

नागपुर। शहर में कोरोना के संक्रमित हर दिन बढ़ते जा रहे है. अभी तक कई लोग मौत के मुंह में समा गए है. इस बीच शहर के जलालपुरा पत्थर फोड़ दरवाजा महल निवासी 101 वर्षीय तारादेवी देवी प्रसाद कक्कड़ ने कोरोना संक्रमण को मात देने का काम किया है. इस संकट में वो कोरोना योद्धा की तरह लड़ी है. तारादेवी का 108 लोगों का भरापुरा परिवार है. जिसमें पुत्र, पोते, पडपोते आदि शामिल है. कोरोना का संक्रमण उनके घर भी पहुंचा.  तारादेवी के पुत्र शंकरलाल जो इतवारी सराफा बाजार कक्कड़ ज्वैलर्स के संचालक है. उन्हें कोरोना का संक्रमण हो गया था. वे संक्रमित होने पर उनका संक्रमण धीरे - धीरे घर में पैर पसारने लगा. एक समय ऐसा आया कि घर में पुरा परिवार कोरोना से पॉजिटीव हो गया. इस घर में सबसे उम्र दराज 101 वर्षीय तारादेवी भी कोरोना से संक्रमित हो गई. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. उस समय तारादेवी की हालत गंभीर थी. परिवार के सभी सदस्यों को अनहोनी की आशंका हुई. लेकिन तारादेवी ने गरम पानी पीना शुरू कर दिया था, दिन में चार बार भाप लेती थी, हल्दी का पानी भी पीती थी. इसके अलावा मल्टीविटामिन की गोलियां भी उन्होंने खाई. और इस सब पर मात करते हुए तारादेवी एक सप्ताह के भीतर ही स्वस्थ हो गई. उनके बाद परिवार के सभी सदस्या भी उससे प्रेरित होकर दवा तथा उपयुक्त उपाय योजना से कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए स्वस्थ हो गए. तारादेवी का कहना है कि हिम्मत हो तो बड़े से बड़े संकट को भी मात दे सकते है. तारादेवी के बड़े पोते गोपाल कक्कड़ ने बताया कि इस महामारी से लड़ते हुए पूरे परिवार ने निजात पाई है.
विश्वास 1032154428764343437
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list