1 अक्टूबर से वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया
https://www.zeromilepress.com/2020/09/1.html
नागपुर। हर वर्ष की तरह इस बार भी वन विभाग द्वारा 1 से 7 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस वर्ष वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से किया जाएगा. 1 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा वन मंत्री संजय राठौड़ की ओर से कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा. इस अवसर पर प्रधान सचिव मिलिंद म्हैसकर, प्रधान मुख्य वनसंरक्षक रामबाबू, पीसीसीएफ (वन्यजीव) नितिन काकोड़कर आदि उपस्थित रहेंगे. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए पहले दिन गिद्ध संवर्धन पर हरियाणा के सेवानिवृत्त पीसीसीएफ डॉ. आर.डी.जकाती तथा मालढोक पक्षी संर्वधन पर प्रेजेंटेशन देंगे. दूसरे दिन संबंधित अधिकारी संरक्षित और बाहरी क्षेत्र में वन्यजीवों के व्यवस्थापन पर चर्चा करेंगे. इसके बाद महाराष्ट्र के अपरिचित वन्यजीवों के संवर्धन, वनस्पति संवर्धन, क्राइम कंट्रोल जैसे अनेक विषयों पर चर्चा की जाएगी.