Pages

19 अप्रैल, 2025

आसमान महिला क्रेडिट को-ऑप सोसायटी लिमि जिला नागपुर के चुनाव निर्विरोध संपन्न


अध्यक्ष मेघा गिरहे एवं उपाध्यक्ष विभा विंचुरकर निर्वाचित तथा डॉ. रवि गिरहे सीईओ नियुक्त 

नागपुर। आसमान महिला क्रेडिट को-ऑप सोसायटी लिमि जिला नागपुर के 2025-30 के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। प्रभाग सहकारी चुनाव अधिकारी एवं उपनिबंधक, सहकारी संस्था, नागपुर शहर-3 के अंतर्गत संपन्न चुनावों में अध्यक्ष पद पर सौ. मेघा गिरहें तथा उपाध्याय सौ. विभा विंचुरकर को निर्विरोध चुना गया। 

संचालकों में डॉ साधना थोते, सौ. छाया मुलताईकर, श्रीमती जयश्री वडोदकर, सौ. वंदना गोरले, सौ. पूजा शेंडे, सौ. मृदुला हेडाऊ, सौ. ऋतुजा जोशी, सौ. कुंदा धकाते चुनी गई।

चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में सीईओ डॉ. रवि गिरहे, प्रबंधक कु. पायल काले, सौ. मधुरा कोलारकर का सराहनीय योगदान रहा। नवनियुक्त संचालकों को सलाहकार समिति के अध्यक्ष नरेंद्र विंचुरकर, भास्कर मुलताईकर, आसमान फाउंडेशन के सचिव नरेश शेंडे, दिनेश टेकाडे, प्रमोद हेडाऊ, डॉ. सदानंद थोते, प्रकाश गोरले, समीर वडोदकर, सुयोग जोशी ने बधाई दी है।