नागपुर। श्री राधा कृष्ण भक्त परिवार की ओर से श्री मधुसूदन बापुजी की प्रेरणा से खामला सिंधी कॉलोनी में श्री मधुसूदन धाम में 8 फरवरी एकादशी और 10 फरवरी नित्यानंद त्रयोदशी के उपलक्ष में दो दिन श्री मधुसूदन बापूजी की कृपापात्र शिष्या रूपमाधुरी माताजी द्वारा शाम 6.30 से 8 बजे तक विशेष कथा , कीर्तन का आयोजन किया गया है। कल 8 फरवरी शनिवार के दिन एकादशी का पर्व मनाया जायेगा। इस उपलक्ष मे सुबह 6 बजे भगवान की मंगल आरती, शाम को 6.30 से 8 बजे तक रूपमाधुरी माताजी द्वारा हरी कथा और कीर्तन का आयोजन किया गया है। अंत में एकादशी का ही प्रसाद वितरण होगा।
10 फरवरी को नित्यानंद प्रभु की त्रयोदशी मनाई जाएगी। वे स्वयं बलरामजी के अवतार हैं और जिन्होंने चैतन्य महाप्रभु के साथ मिलकर हरिनाम संकीर्तन का प्रचार करके भक्तों को भक्ति सिखाई।10 फरवरी नित्यानंद प्रभु के प्राकट्य के उपलक्ष में भक्तगण दोपहर 12 बजे तक व्रत रखेंगे।12 बजे भगवान का अभिषेक करके , भगवान के भोग से व्रत का पारण किया जाएगा। 8 और 10 फरवरी दोनों दिन बहुत पवित्र तिथि है, सभी भक्तों को अधिक से अधिक भजन करने की प्रार्थना की गई हैं। भक्तों से विनंती की गई है कि अवश्य एकादशी का व्रत करे और इन विशेष तिथियों पर आकर दोनों दिन सत्संग का लाभ लें।