नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में स्व. पद्मादेवी खूबचंदानी की स्मृति में अंतरमहाविद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका विषय था ‘एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव राष्ट्रहित में उचित या अनुचित’। यह आयोजन श्रीमती पदमादेवी खूबचंदानी की परपोती मोनिका खूबचंदानी के प्रमुख आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या व कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रो डॉ सुजाता चक्रवर्ती ने प्रथम निर्णायक डॉ माधवी मोहरिल तथा दूसरे निर्णायक डॉ प्रशांत चिमनकर का पौधा देकर स्वागत किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नागपुर हिंदी विश्वविद्यालय के विशाल खर्चवाल तथा द्वितीय पुरस्कार वी एम वी महाविद्यालय की छात्रा गायत्री बरडे तथा तृतीय पुरस्कार एल ए डी महाविद्यालय की छात्रा गौरी गोखले व शील्ड वी एम वी महाविद्यालय की टीम को प्रदान की गई। अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डॉ सुजाता चक्रवर्ती ने छात्राओं को विशेष मार्गदर्शन व आशीर्वचन प्रदान किये। कार्यक्रम की संयोजिका प्राध्यापिका अनीता शर्मा व डॉ युगेश्वरी डबली ने विशेष भूमिका निभाई।
इस वाद - विवाद प्रतियोगिता में महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिकाये ,कर्मचारी वर्ग व छात्राओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन बी ए फाइनल की कुमारी दिव्या पांडे ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ युगेश्वरी डबली ने किया। पूरे कार्यक्रम में खूबचंदानी परिवार का विशेष योगदान रहा।