Pages

05 फ़रवरी, 2025

पद्मश्री डॉ. विलास डांगरे का सत्कार


नागपुर। केंद्र सरकार की ओर से नागपुर के प्रसिद्ध होम्योपैथ व  नरकेसरी प्रकाशन लिमिटेड, नागपुर के अध्यक्ष डॉ. विलास डांगरे  को पद्मश्री पुरस्कार घोषित होने पर बेलीशॉप प्राचीन श्री शिव मंदिर उत्सव समिति की और से उनके निवास स्थान पर जाकर शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया। इस अवसर पर समिति के नेचरोपैथी व योग थेरेपिस्ट डॉ. प्रवीण डबली, पी. सत्याराव , प्रकाशराव (गुण्डुराव) उपस्थित थे। 

इस अवसर पर डॉ. डांगरे ने मंदिर में चल रहे कार्य की प्रशंसा की। डॉ. डांगरे प्राचीन श्री शिव मंदिर में प्रत्येक रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा में मुख्य रूप से उपस्थित रहते हैं तथा हमारा मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने नागपुर और विदर्भ में कई रोगियों को होम्योपैथिक दवाओं से कम लागत पर, कभी-कभी मुफ्त उपचार भी उपलब्ध कराया करते है।  

 भारत में कई प्रसिद्ध लोगों को डॉ. डांगरे की चिकित्सा से कई लोगों को लाभ हुआ है और आज भी कई वीवीआईपी उनकी चिकित्सा सलाह और दवा का लाभ लेते हैं। जो दावा लेते थे उनमें प्रमुख नामों में बालासाहेब देवरस (तृतीय सरसंघचालक), हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे, श्रीमती सुषमा स्वराज, शामिल है। वैसे ही वर्तमान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं। डॉ. पिछले दो दशकों से नागपुर के श्री नरकेसरी पब्लिशिंग हाउस के अध्यक्ष हैं।