Loading...

पर्यावरण के प्रति जागरूक कर वितरित की कपड़े की थैलियां


सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया लेडीज़ चैप्टर का आयोजन

नागपुर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में  एस सी आय ऐन ऐल सी ने अपने गौरव में एक और उपलब्धि जोड़ते हुए जनसामान्य को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कपड़ों की थैलियों का वितरण किया गया. संस्था के सदस्यों द्वारा दी गई पुरानी चादरों से संस्था थैलियां सिलवाती है। प्रेसिडेंट भारती आसूदानी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रतिभा आसुदानी (वी पी) तथा नीलम जयसिंघानी दयानंद पार्क जरीपटका के पास एकत्रित होकर अभियान की शुरुआत की। 

सर्वप्रथम नीलम जयसिंघानी ने उपस्थित जनों को प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल कम से कम करें, बजाय उसके कपड़े की थैलियों का इस्तेमाल करें। तत्पश्चात भारती आसुदानी तथा प्रतिभा आसूदानी ने सब्जी और फल विक्रेताओं में थैलियां बांटी। सचिव रीटा जेसवानी ने इस प्रकल्प की जानकारी दी।
समाचार 362444776327919615
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list