Loading...

किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स ने की जनता से मौत के फंदे नायलॉन मांझे को बहिष्कार करने की अपील


नागपुर। महाराष्ट्र के विभिन्न स्कूल कालेज धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मुख्य चौराहों पर सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स द्वारा संस्थापक अध्यक्ष अरविंद कुमार रतूड़ी के नेतृत्व में इंसान पशु पक्षियों जीव जंतुओं के जीवन और जान-माल के लिए काल बन चुके पंतग उड़ानें की प्रतिबंधित चीनी डोर नायलॉन मांझा के इस्तेमाल खरीदीं विक्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सभी देशवासियों को एकजुट होकर इस मौत रूपी फंदे का वहिष्कार करने की मार्मिक अपील की।


ज्ञात हो कि यह संगठन पिछले 18 सालों से इस मौत के फंदे के खिलाफ हर स्तर पर संवैधानिक तरीके से लड़ रहा है और इसे कई राज्यों में प्रतिबंधित भी करवा चुका है। हर साल जनजागृति अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए इसके दुष्प्रभाव और दुष्परिणाम की जानकारी दे रहे है। जैसे कि पिछले लगभग 18 सालों में इस मांझे से पूरे महाराष्ट्र में असंख्य इंसान बेजुबान प्राणी पंक्षिया मौत के मुंह में समा चुके है और हजारों अपाहिज हो गए है इस मांझे को पूर्ण प्रतिबंधित करने के लिए संगठन के संस्थापक अध्यक्ष अरविंद कुमार रतूड़ी ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय उच्चतम न्यायालय महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और शासन प्रशासन के सभी संभावित विभागों को पत्र लिखकर और ज्ञापनों द्वारा कठोर कानून बनाने की मांग की है।

अपाहिज हुए लोगों को सरकारी मुआवजा देने की भी मांग की है और इसके इस्तेमाल करने वाले लोगों पर सदौष मनुष्य वध के अलावा आईपीसी और सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए कठोर संवैधानिक सजा देने की भी मांग की है रतूड़ी द्वारा कहा गया है कि हर सालों की तरह ही इस साल भी संगठन मांझे से घायल इंसानों पंक्षी प्राणियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा संबंधी मदद और रेस्क्यू ऑपरेशन करेगा इसके लिए संपर्क करें मोबाइल फोन नम्बर 9049550854, 9503069860, 9021481639
समाचार 4845148801549702234
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list