Pages

30 सितंबर, 2023

ओसवाल पंचायती की ओर से सामूहिक क्षमापना एवं तपस्वियों का अभिनंदन कार्यक्रम

नागपुर। समस्त ओसवाल समाज का प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पर्वाधिराज पर्युषण पर्व  के पूर्ण होने पर सभी संस्थाओं एवं सदस्यों का सामूहिक क्षमापना का कार्यक्रम ओसवाल पंचायती इतवारी द्वारा परम पूज्य मनीष सागर जी महाराज साहब आदि ठाना 10 के पावन सानिध्य में रविवार 1 अक्टूबर को सुबह अहिंसा भवन इतवारी में 9:30 बजे से प्रवचन एवं 10:30 बजे से क्षमापना  तथा तपस्वियों का बहुमन कार्यक्रम होगा।

कार्यक्रम के पश्चात समस्त ओसवाल समाज का एवं बाहरगांव गांव से पधारे हुए सभी शिविरार्थीयों का सामूहिक स्वामीवात्सल्य का कार्यक्रम ओसवाल भवन में 11:30 बजे होगा। 

उपरिक्त जानकारी ओसवाल पंचायती के अध्यक्ष डॉ सुभाष कोटेचा एवं महामंत्री मनीष छल्लानी ने दी, तथा सभी ओसवाल समाज के सदस्यों को सह परिवार कार्यक्रम में आने की प्रार्थना की।