Pages

26 सितंबर, 2023

रूघवानी सिंधी हिंदी हाईस्कूल के खिलाड़ी चमके

विभागीय स्पर्धा के लिए किया क्वालीफाई

नागपुर। श्री मोहनलाल रूघवानी सिंधी हिंदी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज  पांचपावली के खिलाड़ियों ने जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय (DSO) नागपुर की ओर से क्रीड़ा संकुल मानकापुर में आयोजित अंतरशालेय तलवारबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 पदकों पर कब्जा जमाया। जिसमें तीन रजत व दो कांस्य पदक शामिल है। 

17 वर्ष आयु वर्ग के ईपी ईवेंट में मंथन माकोड़े ने रजत पदक पर कब्जा किया। फाइल इवेंट में अमन शाहू तथा सायबर इवेंट में प्रेम सोनकुसरे ने भी रजत पदक हासिल किया. 17 वर्ष आयु वर्ग के सायबर इवेंट में छात्र आयुष गुप्ता व चैतन्य चंद्रिकापुरे ने कांस्य पदक हासिल करके डिविजनल लेवल के लिए अपना स्थान प्राप्त किया।  

6 th स्टेट लेवल रोप स्किपिंग चैंपियनशिप 2023 जो कि नासिक में आयोजित की गई। इसमें दसवीं कक्षा के  छात्र निरमन डेलीकर ने शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया l D.S.O नागपुर द्वारा आयोजित अंतर शालेय योगासन प्रतियोगिता में कक्षा नवी के छात्र सम्राट डेलीकर ने अंडर 14 आयु वर्ग में तीसरा स्थान (ब्रोंज मेडल) प्राप्त कर विभागीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया। 

शाला की ओर से सभी खिलाड़ियों का सत्कार किया गया इस कामयाबी पर प्राचार्या लीना दखने, उपमुख्यध्यापिका डॉ. चित्रा मजूमदार, सुपरवाइजर मनीषा मोटवानी, नीलम जयसिंघानी, क्रीडा शिक्षक विजय विधानी व सभी शिक्षकों ने सभी का अभिनंदन किया।