प्रतिभागी छात्राएँ अक्षरा काळे, गायत्री भुजाड़े, सान्वी काठोके , स्वरांजलि जवादे, जान्हवी पांडे, मैत्रयी पड़ेगावकर, सायली मेरगूवार, शर्वरी मेश्राम, तनिष्का काले, नेहा गायकवाड, वेदिका शाह है। प्रतिभागी छात्रों के नाम हार्दिक टीचकुले, आदित्य चव्हाण, समर बैस, अवधूत हीरडे, नीधीश कानतोड़े, हार्दिक घोड़े, ओजस देशमुख तथा देवांश वैराळे है।
शाला के अध्यक्ष मकरंद पाढ़रीपांडे, मुख्याध्यापक डॉ. सौ. रूपाली हिंगवे, प्राथमिक विभाग मुख्याध्यापक सौ. मेघा पाध्ये, पर्यवेक्षिका सौ. शिल्पा डोंगरे, शारीरिक शिक्षक सौ. प्रिया भोरे, योगेश काठोके तथा शिक्षक गणों ने विद्यार्थियों की खूब सराहना की तथा बधाइयाँ दी।